रजनीकांत की फिल्म जेलर धमाल मचा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक फैंस को जेलर पसंद आ रही है. अब ऐसे में सवाल उठता है. रजनीकांत खुद कहां हैं. तो हमेशा की तरह रजनीकांत अपनी फिल्म की रिलीज के बाद आस्था के सफर पर चल पड़े हैं. बुधवार को रजनीकांत तो देहरादून में जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट पर उनका देखते ही फैंस में सेल्फी खिंचवाने की होड़ लग गई. सूत्रों के मुताबिक रजनीकांत चारधाम यात्रा पर निकल गए हैं.
Rajinikanth's film Jailor has been released in the cinema hall. To see which Rajinikanth's fans are reaching in large numbers. After the release of the film Jailer, Rajinikanth was spotted at Jollygrant Airport in Dehradun.