करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. रणबीर और आलिया स्टारर ये फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है और माना जा रहा हैं कि जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. करण की ये डायरेकटोरियल कमबैक फिल्म ऑडियंस को सॉलिड एंटरटेनमेंट की फुल डोज़ दे रही है. लव स्टोरी के साथ मजेदार फैमिली ड्रामा लेकर आई इस फिल्म को जनता इतना पसंद कर रही है, कि बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कलेक्शन हो रहा है. करण जौहर की फिल्म ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत सॉलिड अंदाज में की.
Karan Johar's film Rocky and Rani's love story has rocked the box office. Ranbir and Alia starrer film is making new records of earning and it is believed that soon this film will join the club of 100 crores.