फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बड़े पर्दे पर आ गई है. फिल्म दिल्ली के एक पंजाबी मिठाईवाले रॉकी रंधावा और एक पढ़े लिखे बंगाली परिवार की न्यूज एंकर बेटी रानी चटर्जी की लव स्टोरी है. इस फिल्म में धर्मेंद्र रणवीर सिंह के दादा जी बने हैं और शबाना आजमी आलिया की दादी के किरदार में हैं. फिल्म की कहानी बंगाली और पंजाबी परिवार की नोक-झोंक के बीच लोगों को हंसाती है. इस फिल्म का सबसे खास सीन है रणवीर सिंह और अभिनेता तोता रॉय चौधरी का डोला रे डोला डांस. पहली बार पर्दे पर एक दामाद और एक ससुर डांस की जुगलबंदी करते नजर आएंगे.
The film Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani has been released in theaters today. The film is the love story of Rocky Randhawa, a Punjabi sweet seller from Delhi, and Rani Chatterjee, a news anchor daughter from an educated Bengali family. Watch the Video to know more.