scorecardresearch

Filmy Friday: इस वीकेंड सिनेमा और OTT पर मिलेगा मनोरंजन का डबल डोज़!

आपकी हफ्ते भर की थकान मिटाने आ गया है फिल्मी फ्राइडे. इस वीकेंड मनोरंजन के एक से बढ़कर एक ऑप्शन आपके सामने हैं. आज करीब आधा दर्जन धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों और ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं. जो इस वीकेंड का जबरदस्त बनाने वाली है. सबसे पहले बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब सैयारा ओटीटी पर नाम कमाने निकली है. अहान पांडे और अनीत पड्डा के जबरदस्त अभिनय से सजी इस फिल्म ने युवा दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई और अब सैयारा के सितारे आज से NETFLIX पर भी चमकने वाले हैं .