scorecardresearch

Srilanka के पूर्व क्रिकेटर Muttiah Muralitharan पर बन रही फ़िल्म 800 का पहला लुक जारी, देखिए फिल्मी मोड़ में और खबरें

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन पर बन रही है. ऐसे में उनके जन्मदिन पर ही ये पहला मोशन पोस्टर जारी किया गया. इसमें मुरलीधरन का किरदार अभिनेता मधुर मित्तल ने निभाया है. मुरलीधरन के टेस्ट क्रिकेट में 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. इसी वजह से इस फ़िल्म का नाम 800 रखा गया.

It is being made on former Sri Lankan cricketer Muttiah Muralitharan. In such a situation, this first motion poster was released on his birthday. In this, the role of Muralitharan is played by actor Madhur Mittal. Muralitharan holds the record for taking 800 wickets in Test cricket. For this reason, the name of this film was kept as 800.