scorecardresearch

Gadar-2 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़े, क्या अब फिल्म मेकर्स बनाएंगे गदर-3?

गदर के बाद गदर-2 के लिए दर्शकों ने 22 साल का इंतजार करना पड़ा.अब पूछा जा रहा है कि क्या अब आगे गदर-3 भी आएगी.खबर ये है कि फिल्म मेकर्स गदर-3 बनाने का मन बना चुके हैं गदर-2 ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. फिल्म तेजी से 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छूने को बेताब है. जाहिर है फिल्म से जुड़ी टीम का जोश आसमान छू रहा है और गदर की अगली कड़ी पर मंथन भी शुरू हो गया है.

Gadar-2 has broken all the records of box office collection. The film is soon going to touch the 300-crore mark. Watch the Video to know more.