22 साल पहले आई फिल्म गदर का सिक्वल गदर- 2 जल्दी ही रिलीज होने वाली है. हालांकि, इसकी रिलीजिंग डेट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म में सनी देओल की पहली झलक देखने को मिली है, जिसमें वो बैलगाड़ी का पहिया हाथ में उठाए हुए हैं. बता दें कि पहली फिल्म में सनी हैंडपंप उखाड़ते हुए दिखे थे. उनका वो सीन और डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर हैं.
Gadar-2, the sequel of the film Gadar, which came 22 years ago, is going to be released soon. Although its release date has not been announced yet, but the first glimpse of Sunny Deol has been seen in the film, in which he is holding the wheel of a bullock cart.