OMG 2 और फिल्म गदर 2 फिल्म इसी शुक्रवार को यानी 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर आमने-सामने होंगी. सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर गदर-2 सिनेमाघर में रिलीज हो रही है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है...उम्मीद है कि गदर की तरह गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में कामयाब होगी.
The film OMG 2 and the film Gadar 2 will be face-to-face on the big screen this Friday, August 11. Sunny Deol, Ameesha Patel, Utkarsh Sharma, and Simrat Kaur starrer Gadar-2 are releasing in theatres. Watch the Video to know more.