अब बात OMG2 से टकराने वाली फिल्म गदर 2 की. ये दोनों फिल्म इसी शुक्रवार को यानी 11 अगस्त को बड़े पर्दे पर आमने-सामने होंगी. सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर स्टारर गदर-2 सिनेमाघर में रिलीज हो रही है. 22 साल बाद फिर से तारा और सकीना की कहानी देखने के लिए दर्शकों का क्रेज आसमान पर है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. उम्मीद भी है कि गदर की तरह गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में कामयाब होगी.
Now let's talk about the film Gadar 2 which will clash with OMG2. Both these films will be face to face on the big screen on this Friday i.e. 11th August. Sunny Deol, Ameesha Patel, Utkarsh Sharma and Simrat Kaur starrer Gadar-2 is releasing in theatres.