scorecardresearch

Ganesh Utsav Mumbai: घर-घर गूंज रहा बप्पा मोरया! मुंबई में कई सेलेब्रिटीज ने घर पर की गणेश स्थापना

मुंबई में गणेश उत्सव का उल्लास चरम पर है। टीवी और सिनेमा के कलाकार भी इस पारंपरिक त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मना रहे हैं। कई सेलेब्रिटीज सार्वजनिक पंडालों में शामिल हो रहे हैं और अपने घरों में भी गणपति बप्पा की स्थापना कर रहे हैं। अभिनेता सोनू सूद विघ्नहर्ता को अपने घर ले जाते हुए दिखाई दिए और उन्होंने कामना की कि "सबको खुश रखे सबके विघ्नहारे और बप्पा जब आते है तो फिर खुशियां तो ले के आते ही है और अच्छा होगा सबके लिए।"