scorecardresearch

छोटी बच्ची ने किया कमाल, गिद्दा में हासिल की महारत.. अब कहलाती हैं 'Gidda Girl'

अब बात उस बच्ची की करते हैं जिसकी उम्र महज 5 साल है. लेकिन वो अब 'गिद्दा गर्ल' के नाम से जानी जाती है. फरीदकोट की समायरा ने छोटी सी उम्र में पंजाब का नाम रोशन कर दिया है. उसने कई गिद्दा प्रतियोगितयाओं में ना सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि कई प्रतियोगियों को पछाड़ा भी. इतना ही नहीं वो अयोध्या में हुए नेशनल परफार्मिंग आर्ट चैंपियनशिप 2024 में ट्रॉफी भी जीत चुकी है.