राजकुमार राव अपनी आने वाली फ़िल्म 'मालिक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी सिलसिले में वह जयपुर के राजमंदिर सिनेमा हॉल पहुंचे. उनके साथ अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और फ़िल्म के डायरेक्टर उल्कित भी मौजूद रहे. सितारों की एक झलक पाने के लिए थिएटर के बाहर हजारों प्रशंसक इकट्ठा हो गए. राजकुमार राव ने थिएटर की छत पर पहुंचकर अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने फ़िल्म को लेकर अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने फ़िल्म की टैगलाइन "मालिक पैदा नहीं हुए, सुन के हाथ बन तो सकते हैं" का जिक्र किया और बताया कि यह हम सब पर लागू होती है कि हम सब अपनी जिंदगी में खुद के मालिक बन सकते हैं.