scorecardresearch

Saiyaara: 'सैय्यारा' का जलवा बरकरार... अहान पांडे ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तूफान

अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैय्यारा' बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है. फिल्म की सफलता के बाद बॉलीवुड में नए सुपरस्टार की चर्चा शुरू हो गई है. अहान के चाचा चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट रीट्वीट किया है, जिससे बॉलीवुड में खलबली मच गई है. यह पोस्ट ट्रेड एक्सपर्ट जोगिंदर टुटेजा ने लिखा था, जिसमें कहा गया है, "कपूर और खानों की दुनिया में आउट ऑफ़ सिलेबस आ गए हैं." इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर अहान पांडे की तुलना कपूर और खान से की जाने लगी है. 'सैय्यारा' को दर्शकों से मिले बेपनाह प्यार ने बॉलीवुड की आने वाली फिल्मों को प्रभावित किया है.