बॉलीवुड में एक नया प्रयोग होने जा रहा है. इस हफ्ते 5 सितंबर को फिल्म 'उर्फ़ ये सियाप्पा' सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में कोई भी डायलॉग नहीं है. फिल्म में कॉमेडी, ड्रामा, इमोशन, रोमांस, सस्पेंस और थ्रिल है, लेकिन संवाद नहीं हैं. फिल्म में हर भावना को सिर्फ अभिनय और संगीत से सजाया गया है. बरसों बाद बॉलीवुड में किसी फिल्म को बिना किसी डायलॉग के दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है. इससे पहले 1987 में कमल हासन की फिल्म 'पुष्पक' बिना किसी डायलॉग के रिलीज हुई थी. हालांकि, 'उर्फ़ ये सियाप्पा' में गाने हैं, जिनकी धुनें एआर रहमान ने तैयार की हैं. यह एक साइलेंट कॉमेडी है. फिल्म में सोहम शाह, नुसरत भरूचा और नोरा फतेही मुख्य भूमिकाओं में हैं.