scorecardresearch

Inspector Zende: नेटफ्लिक्स पर आ रही मनोज बाजपेयी की ‘इंस्पेक्टर जेंडे’... 5 सितंबर को होगी रिलीज़, देखिए खास बातचीत

मनोज वाजपेयी की नई फ़िल्म 'इंस्पेक्टर झेंडे' 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है. यह एक कॉमेडी थ्रिलर है. हमारी सहयोगी शगुफ्ता साहिल देव ने मनोज वाजपेयी और फ़िल्म के निर्देशक चिन्मय मांडलेकर से ख़ास बातचीत की. फ़िल्म में मनोज वाजपेयी मधुकर बापूराव झेंडे का किरदार निभा रहे हैं, जो एक आम, मध्यमवर्गीय पुलिस अधिकारी है. उसे इंटरपोल के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल काल भोजराज को पकड़ने का मुश्किल मिशन सौंपा गया है.