scorecardresearch

Happy Birthday Alka Yagnik: सुनें फिल्म 'कयामत से कयामत तक' का खूबसूरत गाना

आज मशहूर गायिका अलका याग्निक का जन्मदिन है. उनका जन्म 20 मार्च 1966 को कोलकाता में हुआ था. अलका ने महज छह साल की उम्र में कोलकाता के रेडियो स्टेशन में गाना शुरू कर दिया था. इसके बाद उन्हें करियर का बड़ा ब्रेक 14 साल की उम्र में मिला...जब उन्होंने फ़िल्म पायल की झनकार और लावारिस में दमदार शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने तेज़ाब और कयामत से कयामत तक समेत कई फ़िल्मों में गाने गाए...जो लोगों की ज़ुंबा पर चढ़ते चले गए. 90 का दशक आते-आते उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी. तो आइए आज आपको छोड़ जाते हैं, उनके इस लोकप्रिय गाने के साथ.

Today is the birthday of famous singer Alka Yagnik. He was born on 20 March 1966 in Kolkata. Alka started singing at the radio station of Kolkata at the age of just six. After this, she got her big career break at the age of 14...when she made a strong debut in the films Payal Ki Jhankar and Laawaris.