आज मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है. उनका जन्म एक मई 1988 को बैंगलुरू में हुआ था. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2008 में शाहरुख़ ख़ान के साथ फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी से की थी. इसके बाद फ़िल्म बैंड बाजा बारात, सुल्तान और ज़ीरो समेत कई फ़िल्मों में काम किया. इसी बीच साल 2017 में अनुष्का और विराट कोहली ने शादी की. अनुष्का शादी के बाद भी फ़िल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. तो आइए आज आपको छोड़ जाते हैं, उन्हीं की फ़िल्म के इस लोकप्रिय गीत के साथ.
Today is the birthday of famous actress Anushka Sharma. He was born on 1 May 1988 in Bangalore. She started her film career in the year 2008 with the film Rab Ne Bana Di Jodi opposite Shah Rukh Khan. After this, he worked in many films including Band Baaja Baaraat, Sultan and Zero. Meanwhile, in the year 2017, Anushka and Virat Kohli got married. Anushka is active in the film world even after marriage. So let's leave you today with this popular song from his film.