आज मशहूर गायक अरिजीत सिंह का जन्मदिन है. उनका जन्म 25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुआ था. अरिजीत को बचपन से ही गाने का शौक था. उन्हें परिवार में भी इसी तरह का माहौल मिला. उनकी नानी गाना गाया करती थीं जबकि अरिजीत की मामी भारतीय क्लासिकल संगीत में माहिर थीं. इस तरह अरिजीत की म्यूज़िक में और भी ज़्यादा दिलचस्पी बढ़ गई थी. यही दिलचस्पी उन्हें मुंबई और फ़िल्मों तक खींच ले गई. इस दौरान उन्होंने आशिक़ी टू और एजेंट विनोद समेत कई फ़िल्मों में शानदार गाने गाए और अपनी आवाज़ से लोगों के दिलों पर राज किया.
Today is the birthday of famous singer Arijit Singh. He was born on 25 April 1987 in Murshidabad, West Bengal. Arjit was fond of singing since childhood. He found a similar atmosphere in the family as well. His maternal grandmother used to sing while Arijit's maternal aunt specialized in Indian classical music