आज मशहूर अभिनेत्री आयशा टाकिया का जन्मदिन है. उनका जन्म 10 अप्रैल 1986 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म 'टारज़न द वंडर कार' से की थी. इसके बाद उन्होंने फ़िल्म संडे, सलाम ए इश्क़ और वॉन्टेड समेत कई फ़िल्मों में काम किया. फ़िल्मों में आने से पहले आयशा टाकिया विज्ञापनों के ज़रिए भी घर-घर में आम चेहरा बन चुकी थीं. तो आइए आज आपको छोड़ जाते हैं, उन्हीं की फ़िल्म के इस लोकप्रिय गीत के साथ.
Today is the birthday of famous actress Ayesha Takia. He was born on 10 April 1986 in Mumbai. He started his career in Bollywood with the film 'Tarzan the Wonder Car'. After this he worked in many films including the films Sunday, Salaam-e-Ishq and Wanted