scorecardresearch

Happy Birthday Deepika padukone: सुनें दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म ओम शांति ओम का खूबसूरत गाना

आज बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का जन्मदिन है. 37 साल की दीपिका फिल्म इंडस्ट्री में अब तक 15 साल का सफर तय कर चुकी हैं और अपनी अलग पहचान बनाई है. इस दौरान दीपिका ने साल 2018 में अभिनेता रणवीर सिंह से शादी की. दीपिका के जन्मदिन के मौके पर साल 2007 में आई उनकी पहली फिल्म ओम शांति ओम के इस खूबसूरत गीत के साथ आपको छोड़ जाते हैं.

Today is the birthday of Bollywood actress Deepika Padukone. 37-year-old Deepika has traveled 15 years in the film industry so far and has made her own identity. Meanwhile, Deepika married actor Ranveer Singh in the year 2018. On the occasion of Deepika's birthday, we leave you with this beautiful song from her 2007 debut film Om Shanti Om.