सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के मरहूम पिता और हिन्दी के जाने-माने कवि हरिवंश राय बच्चन की आज 20वीं पुण्यतिथि है. हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1907 को इलाहाबाद में हुआ था. बच्चन जी की ख्याति यूं तो हिन्दी कवि के तौर पर है लेकिन अंग्रेजी के भी वो बड़े विद्वान थे. उन्होने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एमए किया और फिर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से पीएचडी की. मधुशाला हरिवंश राय बच्चन की अनुपम और कालजयी रचना है इस रचना को महान सिंगर मन्ना डे अपनी अलौकिक आवाज से अमर बना दिया है. चलते चलते आपको छोड़ जाते हैं मन्ना डे की उसी अलौकिक आवाज में अनुपम मधुशाला के साथ.
Today is the 20th death anniversary of famous Hindi poet Harivansh Rai Bachchan, late father of Amitabh Bachchan, the megastar of the century.