आज 80 के दशक की अभिनेत्री पूनम ढिल्लों का जन्मदिन है. 18 अप्रैल 1962 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में उनका जन्म हुआ था. पूनम ने 1978 में महज 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता था, जिसके बाद यश चोपड़ा ने उन्हें अपनी फिल्म त्रिशूल में ब्रेक दिया था. इसके बाद उन्होंने नूरी समेत कई फिल्मों में काम किया. पूनम ढिल्लों के जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म के एक खूबसूरत गीत के साथ आपको छोड़ जाते हैं.
Today is the birthday of 80s actress Poonam Dhillon. He was born on 18 April 1962 in Kanpur, Uttar Pradesh. Poonam won the title of Miss India in 1978 at the age of just 16, after which Yash Chopra gave her a break in his film Trishul. After this he worked in many films including Noori. On the occasion of Poonam Dhillon's birthday, we leave you with a beautiful song from her film.