आज देश के मशहूर पॉप सिंगर रेमो फर्नांडीस 70 साल के हो गए हैं. रेमो फर्नांडीस ने वेस्टर्न और इंडियन फ्यूजन के साथ ही बॉलीवुड फिल्मों में भी कई गाने गाए हैं. 90 के दशक में रेमो अपनी सिंगिंग स्टाइल को लेकर काफी मशहूर थे. खास तौर पर युवाओं के बीच उनके गाने बहुत लोकप्रिय हुआ करते थे. आज रेमो फर्नांडीस के जन्मदिन के मौके पर उनके गाए एक गीत के साथ आपको छोड़ जाते हैं.
Today the country's famous pop singer Remo Fernandes has turned 70 years old. Remo Fernandes has sung many songs in Western and Indian fusion as well as in Bollywood films. Remo was very famous for his singing style in the 90s. His songs used to be very popular especially among the youth.