आज प्रख्यात संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का जन्मदिन है. पिछले साल 10 मई को 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. उन्होंने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया. शिवकुमार शर्मा ने प्रख्यात बांसुरी वादक हरि प्रसाद चौरसिया के साथ मिलकर कई फिल्मों में खूबसूरत संगीत भी दिया था. दोनों की जोड़ी शिवहरि के रूप में लोकप्रिय हुई थी. इस जोड़ी ने सिलसिला, लम्हे और चांदनी जैसी फिल्मों के बेहतरीन गीत तैयार किए थे. आज शिवकुमार शर्मा की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर साल 1981 में आई फिल्म सिलसिला के इस खूबसूरत गीत के साथ आपको छोड़ जाते हैं.
Today is the birthday of renowned santoor player Pandit Shivkumar Sharma. He died on May 10 last year at the age of 84. He made a big contribution in taking Hindustani classical music to new heights. Shivkumar Sharma along with famous flute player Hari Prasad Chaurasia also gave beautiful music in many films.