scorecardresearch

Happy Birthday Twinkle Khanna: सुनें ट्विंकल खन्ना की पहली फिल्म बरसात के सुपरहिट गाना

कल 29 दिसंबर को अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन है. ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी हैं जबकि उनकी एक पहचान ये भी है कि वो अपने जमाने के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना की बेटी हैं. ट्विंकल ने फिल्मों में अभिनय के साथ ही बतौर लेखक और पेशेवर इंटीरियर डिजाइनर भी अपनी पहचान बनाई है. उनके जन्मदिन के मौके पर साल 1995 में आई उनकी पहली फिल्म बरसात के इस गीत के साथ आपको छोड़ जाते हैं.

Tomorrow 29th December is the birthday of actress Twinkle Khanna. On the occasion of his birthday, he leaves you with this song from his first film Barsaat in the year 1995.