scorecardresearch

Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 में अगर परेश रावल नहीं, तो जनता भी करेगी उन्हें मिस... फैन्स बोले फिल्म रहेगी फीकी

हेरा फेरी 3 में परेश रावल के न होने की खबर से फैन्स निराश हैं. कई फैन्स का कहना है कि परेश रावल की हास्य कला और उनका किरदार फिल्म की जान है. उनके बिना फिल्म का मज़ा नहीं रहेगा। कुछ फैन्स ने सुझाव दिया कि फिल्म का नाम बदल देना चाहिए.