scorecardresearch

दिल्ली में Lakme Fashion Week का आयोजन, इन कलाकारों ने रैंप पर बिखेरा जलवा

दिल्ली में हो रहे लैक्मे फैशन वीक के दौरान एक्ट्रेस हिना खान रैंप पर जलवा बिखेरती नजर आई. लैक्मे फैशन वीक के दूसरे दिन हिना खान के अलावा अलाया एफ और जिम सर्भ ने भी रैंप वॉक की. इधर मनीला में 46वीं मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत की कल्पना शुक्ला ने इतिहास रच दिया. कल्पना ने फर्स्ट रनर अप का खिताब और बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का पुरस्कार जीता. कल्पना शुक्ला कानपुर की रहने वाली हैं. मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में 46 साल बाद किसी भारतीय ने ये स्थान हासिल किया है. बता दें कि फिलीपींस के मनीला में आयोजित हुए इस आयोजन में कई देशों की 91 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था.

Actress Hina Khan walks on ramp in lakme fashion week in Delhi. India's Kalpana Shukla created history in the 46th Mrs. Universe competition in Manila. she won a first runner-up title and a best costume award.