scorecardresearch

Happu Ki Ultan Paltan: हप्पू के घर में होली का हुड़दंग, हप्पू ने राजेश संग लगाए ठुमके

एंड टीवी के मशहूर शो हप्पू की उलटन पलटन को लोग काफी पसंद करते हैं और इसे अपनी पूरी फैमिली के साथ बैठकर एन्जॉय करते हैं. इसकी कहानी से लेकर किरदार तक दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं. हर कोई इसके नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करता है. इस शो ने लोगों के दिलों में खास जगह बना रखी है. आने वाले एपिसोड में हप्पू सिंह के घर में होली का हुड़दंग नजर आने वाला है. देखिए शो की खास झलक.