प्रसिद्ध गायक हनी सिंह ने अपने खान-पान और संगीत के शौक पर खुलकर बात की. उन्होंने दिल्ली के खाने को सर्वोच्च बताया और अपने पसंदीदा व्यंजनों में बटर चिकन और तंदूरी का जिक्र किया. हनी ने अपने कुकिंग कौशल का भी परिचय दिया, जिसमें उनका खास इंडियन मसाला पिज्जा शामिल है. संगीत की बात पर, उन्होंने मोहम्मद रफी और ए.आर. रहमान के गानों को अपना पसंदीदा बताया.