scorecardresearch

30 शहरों में दोबारा रिलीज होगी Hrithik Roshan और Preity Zinta स्टारर फिल्म Koi Mil Gaya, देखिए फिल्म जगत की बड़ी खबरें

ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'कोई मिल गया' देश के 30 शहरों में दोबारा रिलीज़ होगी. ये फैसला फिल्म के 20 साल पूरे होने पर लिया गया है. 4 अगस्त को देश के 30 अलग-अलग शहरों के PVR और आईनॉक्स में ये फिल्म रिलीज की जाएगी. 2003 में आई फिल्म 'कोई मिल गया' ऋत्विक रौशन के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म का निर्देशन ऋतिक रोशन के पिता और निर्देशक राकेश रोशन ने किया है.

Hrithik Roshan and Preity Zinta starrer film 'Koi Mil Gaya' will be re-released in 30 cities of the country. This decision has been taken on completion of 20 years of the film. This film will be released on August 4 in PVR and INOX of 30 different cities of the country