ऋतिक रोशन और जूनियर एन टी आर अभिनीत फ़िल्म वॉर 2 को लेकर दर्शकों में उत्साह है. फ़िल्म में एक्शन और ड्रामा शामिल है. वॉर 2 की अवधि 2 घंटे 53 मिनट है. इस अवधि ने फ़िल्म के रनटाइम को लेकर एक नई चर्चा शुरू कर दी है. यह फ़िल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के इतिहास की अब तक की सबसे लंबी एक्शन थ्रिलर फ़िल्म बन गई है. इससे पहले एक था टाइगर 2 घंटे 12 मिनट, टाइगर जिंदा है 2 घंटे 41 मिनट, वॉर 2 घंटे 34 मिनट, पठान 2 घंटे 26 मिनट की थी. फ़िल्म रिलीज़ से पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा में है और इसके गाने के स्टेप्स वायरल हो रहे हैं. यह फ़िल्म 14 अगस्त को रिलीज़ होगी.