जुलाई 2025 में भारतीय बॉक्स ऑफिस ने इस साल की सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड बनाया है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस महीने 1430 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. इस कमाई में रोमांटिक फिल्म सैयारा और एनिमेटेड फिल्म महाअवतार नरसिम्हा का 45 प्रतिशत हिस्सा रहा. जनवरी से जुलाई तक की कुल कमाई 7175 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि, यानी जनवरी से जुलाई 2024 की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक है. जुलाई में कई छोटी-बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी.