scorecardresearch

Goa में International Film Festival का आगाज, सिनेमा जगत की प्रमुख हस्तियों को किया जाएगा सम्मानित

गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो गया है. 54वे इंडिया इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश की लोकप्रिय फिल्मों को दिखाया जाएगा. आयोजन का मकसद भारत को फिल्म निर्माण और शूटिंग के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बनाना है. ये फिल्म फेस्टिवल 28 नवंबर तक चलेगा, जिसमें 250 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी. साथ ही इसमें सिनेमा जगत की प्रमुख हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा. इस बार अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

International Film Festival has started in Goa. Popular films from India and abroad will be shown in the 54th India International Film Festival. The objective of the event is to make India a one-stop destination for film production and shooting.