इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपनी फिल्म कला के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस तृत्पि डमरी भी अलग अंदाज़ में नजर आने वाली है. एक दिसंबर को ये फिल्म रिलीज होने वाली है. देखिये किरदारों को फिल्म से क्या उम्मीदें हैं. कला फिल्म की कहानी एक सिंगर ऊपर बेस्ड है. इस फिल्म में तृप्ति और बाबिल खान दोनों को एक सिंगर के रूप में दिखाया गया है.
Irrfan Khan son Babil Khan is making his Bollywood debut with his film Kala. Actress Tripi Dumri is also going to be seen in a different avatar in this film.