scorecardresearch

India's Got Talent: इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर भावुक हुए जग्गू दादा, छुए कंटेस्टेंट के पैर

इस हफ्ते जैकी श्रॉफ इंडियाज गॉट टैलेंट में स्पेशल गेस्ट के तौर पर आ रहे हैं. इस शो के दौरान एक कंटेस्टेंट का टेलेंट देख कर जग्गू दादा की आंखें नम हो गईं. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एपिसोड के एक नए प्रोमो में वह एक प्रदर्शन से इतने प्रभावित हुए कि वह प्रतियोगी के पैर छूने के लिए मंच पर गए. प्रतियोगी गायिका इशिता विश्वकर्मा थीं, जिन्होंने 1989 की फिल्म राम लखन से लता मंगेशकर का गाना बड़ा दुख दीना ओ रामजी गाया था, जिसमें जैकी श्रॉफ ने एक ईमानदार पुलिसकर्मी राम प्रताप सिंह की भूमिका निभाई थी. इंडियाज गॉट टैलेंट के नए फुटेज में जैकी को हाथ जोड़कर और फिर सम्मान के संकेत के रूप में अपने कानों को छूते हुए दिखाया गया है.