scorecardresearch

Jawan Trailer at Burj Khalifa: हजारों फैंस के बीच शाहरुख ने 'जवान' की रिलीज से पहले मनाया जश्न, किया ये वादा

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने कल रात दुबई के बुर्ज खलीफा पर अपनी नई फिल्म जवान का ट्रेलर लांच करके फिल्म का प्रमोशन किया और फैंस के साथ जश्न मनाया. फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन तो कल दिन में ही लांच कर दिया गया था, लेकिन इसका असली रंग जमा कल रात दुबई में जब बुर्ज खलीफा पर इसे दिखाया गया. 20 हजार से ज्यादा फैन्स के बीच शाहरुख खान ने जवान की रिलीज से पहले ही शानदार जश्न मनाया. ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के दौरान शाहरुख ने अपनी फिल्म के गाने जिंदा बंदा पर डांस भी किया.

Bollywood's King Khan Shahrukh Khan promoted the film by launching the trailer of his new film Jawan at Burj Khalifa in Dubai and celebrating with the fans. Shahrukh Khan had a grand celebration even before the release of Jawan more than 20 thousand fans. Watch the Video to know more.