अगले महीने दो बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है.एक है शाहरुख खान की पठान.जबकि दूसरी है ऐक्टर प्रभास की सालार. दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.यही वजह है कि विदेशों में टिकट काउंटर खोलने के बाद से ही धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग हो रही है.अमेरिका में रिलीज से पहले ही जवान 1 करोड़ 65 लाख रुपए की कमाई कर चुकी है. जबकि सालार ने एडवांस बुकिंग से अमेरिका में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है.
Next month, two big films are going to be released at the box office. One is Shah Rukh Khan's Pathan, while the other is actor Prabhas' Salaar. A tremendous craze is being seen in the fans regarding both films. Watch the Video to know more.