scorecardresearch

Jolly LLB 3 को बड़ी राहत: कोर्ट ने खारिज की याचिका, 19 सितंबर को होगी रिलीज

अक्षय कुमार और अरशद वारसी अभिनीत फिल्म जॉली एल एल बी थ्री को बड़ी राहत मिली है. फिल्म के एक गाने और कानूनी पेशे को कथित रूप से बदनाम करने के आरोप में इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका लखनऊ में खारिज कर दी गई है. अदालत ने कहा कि उन्हें गाने के बोल या फिल्म के ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, जिससे इसमें कोर्ट को दखल देना पड़े. अदालत ने बिना कोई जुर्माना लगाए याचिका खारिज कर दी है. फिल्म इसी महीने की 19 तारीख को रिलीज हो रही है. इस मामले पर एक व्यक्ति ने कहा, "अगर किसी ने कुछ व्यंग्य कर दिया है तो सहिष्णुता होनी चाहिए और अधिवक्ता समाज का आत्मविश्वास अडिग है. किसी के व्यंग्य या उपहास से हम लोगों को फर्क नहीं पड़ता है. हमारी प्रणाली पर लोगों का विश्वास है, निरंतर लोग अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए हम लोगों के पास आते जा रहे हैं"