scorecardresearch

Jolly LLB 3 Teaser: रिलीज हुआ ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर, कोर्टरूम में भिड़ेंगे अक्षय और अरशद

जॉली एलएलबी 3 का टीज़र जारी हो गया है. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर साथ नज़र आएंगे. फ़िल्म के टीज़र में दिखाया गया है कि इस बार कानपुर और मेरठ के जॉली कोर्टरूम में आमने-सामने होंगे. फ़िल्म के टीज़र में एक संवाद है जिसमें एक पक्ष दूसरे पक्ष से कहता है, "कोई तेरा मामा लगता हैं जत साहब मामा कह रहे? हैं. आपको." फ़िल्म के टीज़र को देखने के बाद दर्शक अक्षय कुमार और अरशद वारसी को एक साथ देखने के लिए उत्साहित हैं. यह फ़िल्म कानूनी ड्रामा पर आधारित है और इसमें कोर्टरूम की बहस और हास्य का मिश्रण देखने को मिलेगा. टीज़र में दोनों जॉली के बीच की प्रतिद्वंद्विता को दर्शाया गया है, जो दर्शकों के लिए एक दिलचस्प अनुभव होगा.