फ़िल्म 'जॉली एलएलबी 3' के ट्रेलर लॉन्च को लेकर फ़िल्म मेकर्स और स्टार्स के बीच एक दिलचस्प बहस छिड़ गई है. अक्षय कुमार, जो फ़िल्म में जॉली मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं और कानपुर के रहने वाले हैं, चाहते हैं कि ट्रेलर कानपुर में लॉन्च हो. वहीं, अरशद वारसी, जो जॉली त्यागी का रोल कर रहे हैं और मेरठ से ताल्लुक रखते हैं, इसे मेरठ में लॉन्च करवाना चाहते हैं. इस असमंजस को देखते हुए, फ़िल्म की प्रोडक्शन कंपनी स्टार स्टूडियोज ने दर्शकों पर यह फैसला छोड़ दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें दोनों स्टार्स इस बात पर बहस करते दिख रहे हैं. फ़िल्म में जज की भूमिका निभा रहे सौरभ शुक्ला दोनों को टोकते हुए कहते हैं, "चुप रहो 1 मिनट तुम लोग अगर इनको मैंने थोड़ी देर और सुना ना, तो इस हथोड़े का आज गलत इस्तेमाल कर बैठूंगा.