2022 की सुपरहिट फिल्म कांतारा के प्रीक्वल, कांतारा चैप्टर 1, की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म के एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने इसे पर्दे पर भव्य बनाने के लिए खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दिया. उन्होंने बिना किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल किए सभी खतरनाक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग की. इसके लिए ऋषभ शेट्टी ने एक साल तक केरल की पारंपरिक मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू, तलवारबाजी और घुड़सवारी का गहन प्रशिक्षण लिया. तीन साल की कड़ी मशक्कत के बाद फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है. एक एक्शन कोरियोग्राफर ने बताया कि ऋषभ सिर्फ इतना नहीं कहते कि मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा बल्कि वो कहते हैं, 'मैं जब तक जिंदा हूँ मैं करूँगा। यही स्पिरिट सब कुछ बदल देती है.'