scorecardresearch

Kriti Senon Journey: कृति के 11 साल रहे बेमिसाल, बॉलीवुड में छोड़ी छाप, कृति सेनन IMDb की इस लिस्ट में हुईं शामिल

कृति सेनन को आईएमडीबी की लिस्ट में शामिल किया गया है। यह उनकी 11 साल की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने बॉलीवुड में 2014 में करियर की शुरुआत की थी। अब तक उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड और दो फ़िल्मफेयर अवार्ड हासिल किए हैं। साल 2021 में उनकी फ़िल्म मिमी रिलीज़ हुई थी, जिसमें उन्होंने सरोगेट माँ का किरदार निभाया था।