टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 17 साल बाद एक बार फिर टीवी पर लौट रहा है. इस बार यह शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के नाम से वापसी कर रहा है. इस सीरियल के साथ ही स्मृति ईरानी की भी वापसी हो रही है. एकता कपूर के इस सीरियल ने पहले दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की थी. 'तुलसी' का किरदार घर-घर में जाना पहचाना नाम बन गया था. अब इस नए सीज़न में पुराने और नए चेहरे दोनों दिखाई देंगे.