scorecardresearch

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi की 17 साल बाद वापसी, दर्शकों में जबरदस्त क्रेज! देखिए

गुड न्यूस टुडे की ब्यूरो रिपोर्ट के अनुसार, लोकप्रिय धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी 17 साल के अंतराल के बाद छोटे पर्दे पर वापस आ गया है. इस शो का पहला एपिसोड मंगलवार रात 10:30 बजे प्रसारित हुआ. दर्शकों में इस सीरियल को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं. कुछ यूजर्स ने सीरियल की ओपनिंग और टाइटल सॉन्ग की तारीफ की है, जबकि अन्य ने तुलसी और मिहिर की केमिस्ट्री को सराहा है. कई दर्शक इस वापसी से भावुक हो गए हैं, क्योंकि वे इसे अपनी दादी या नानी के साथ देखा करते थे. यह शो दर्शकों की पुरानी यादें ताजा कर रहा है और उन्हें रिश्तों की अहमियत का पाठ भी पढ़ा रहा है. जैसा कि कहा गया है, 'रिश्तों के भी रूप बदलते हैं नए नए, सांझे में डालते हैं एक पीढ़ी जाती है एक पीढ़ी आती है बनती कहानी नई'. तुलसी और मिहिर के किरदार आज भी दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं, जिन्होंने 17 साल पहले रिश्तों की अहमियत समझाई थी. यह वापसी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी है.