साल 2022 में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. बाहुबली फेम डायरेक्टर राजामौली की फिल्म आरआरआर जनवरी में रिलीज के लिए तैयार है. प्रभास की फिल्म ‘राधेश्याम’ की रिलीज भी जनवरी में ही तय की गई है. सलमान के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि अब टाइगर-3 भी रिलीज को तैयार है. यशराज बैनर की फिल्म 'पृथ्वीराज' पर्दे पर अपनी धमक दिखाने के लिए तैयार है. आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' काफी समय से पर्दे पर आने के इंतजार में है. माना जा रहा है कि साल 2022 में ये इंतजार खत्म हो जाएगा. देखें 2022 में आने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट.
Several big movies are ready to hit screens in the year 2022. In this video, we take a look at all such movies which are expected to be released in the New Year.