बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाले एक्टर, राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक आज दुनिया छोड़ कर चले गए. 66 साल की उम्र में आए हार्ट अटैक से उनकी जिंदगी का सफर अचानक खत्म हो गया. एक दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली में एक फार्महाउस पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली की पार्टी की थी. अपने 40 साल से ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में सतीश कौशिक ने फिल्मी पर्दे पर अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीता तो वहीं बतौर डायरेक्टर तेरे नाम जैसी यादगार फिल्में भी बनाईं. बहुमुखी प्रतिभा वाले सतीश कौशिक ने सिंगिंग में भी हाथ आजमाया. चलते चलते आज सतीश कौशिक के इस गीत के साथ आपको छोड़ जाते हैं, नमस्कार.
Actor, writer, director and producer Satish Kaushik, who made his own identity in Bollywood, left the world today. The journey of his life came to an abrupt end due to a heart attack at the age of 66. A day before, he had a Holi party with his family and friends at a farmhouse in Delhi.