scorecardresearch

सुनें फिल्म Hum Aapke Hain Koun का खूबसूरत गाना

आज अभिनेत्री रेणुका शहाणे का जन्मदिन है. उनका जन्म 27 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था. 90 के दशक में घर-घर में एक बड़ा नाम थीं. उन्होंने टीवी और फ़िल्मों के ज़रिए अपनी एक अलग पहचान बनाई. दूरदर्शन पर आने वाले सुरभि नाम के शो में रेणुका शहाणे ने अपनी दमदार एंकरिंग के ज़रिए नया मुकाम बनाया...वहीं फ़िल्म 'हम आपके हैं कौन' में भी उन्होंने अपनी अदाकारी से लोहा मनवाया.. तो आइए आपको छोड़ जाते हैं, उन्हीं की फ़िल्म से जुड़े इस लोकप्रिय गीत के साथ.

Today is the birthday of actress Renuka Shahane. He was born on 27 March 1965 in Mumbai. She was a big household name in the 90s. He made a different identity for himself through TV and films. Renuka Shahane made a new mark through her strong anchoring in the show called Surabhi on Doordarshan.