scorecardresearch

Gulzar Jnanpith Award: गुलजार साहब को मिलेगा ज्ञानपीठ पुरस्कार, ये सम्मान मिलने को लेकर सुनिए उन्होंने क्या कहा

गीतकार गुलजार साहब को ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. ज्ञानपीठ पुरस्कार चयन समिति ने इस साल जगतगुरु रामभद्राचार्य और गीतकार गुलजार के नामों का चयन किया है. उर्दू के लिए मशहूर गीतकार गुलजार और संस्कृत के लिए जगतगुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ सम्मान दिया जाएगा. ये दोनों ही हस्तियां अपने-अपने क्षेत्र में काफी मशहूर हैं. गुलजार जी तमाम फिल्मों में गीत लिखने के अलावा गजल और कविता के क्षेत्र में मशहूर हैं. इस सम्मान मिलने की खुशी पर गुलजार साहब का क्या कहना है सुनिए.

Lyricist and poet Gulzar Sahab will be honored with the Jnanpith Award. Gulzar received a lot of accolades as a lyricist along with being a director.