सिनेमाघरों में इस समय रजनीकांत स्टारर 'कुली' और ऋतिक-जूनियर एनटीआर की 'वॉर टू' का जलवा देखने को मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों बड़ी फिल्मों के बीच जबरदस्त क्लैश जारी है. हालांकि, इन बड़े बजट की फिल्मों के सामने एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' रुकने का नाम नहीं ले रही है. यह फिल्म धीरे-धीरे कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ रही है. 'महावतार नरसिम्हा' इस समय बॉक्स ऑफिस पर किसी जादू से कम नहीं है. यह फिल्म हर दिन करिश्मा कर रही है और सबको चौंका रही है.