रजनीकांत अभिनीत फ़िल्म कुली बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है. हिंदी में भी इस फ़िल्म ने अच्छी कमाई की है. हालांकि, यह फ़िल्म अपने चौथे हफ्ते में चल रही एनिमेशन फ़िल्म महावतार नरसिंहा से पिछड़ गई है. कुली ने हिंदी में पहले दिन ₹4.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो लॉकडाउन के बाद तमिल इंडस्ट्री से आई किसी फ़िल्म की हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग है. वहीं, 25 जुलाई को रिलीज़ हुई महावतार नरसिंहा ने पहले दिन से ही हिंदी वर्जन में शानदार प्रदर्शन किया. बीते शुक्रवार से महावतार नरसिंहा का चौथा हफ्ता शुरू हुआ, और इसने वीकेंड में कुली से भी ज़्यादा कमाई की.